1-विद्यार्थी को प्रतिदिन वेश में विद्यालय आना आवश्यक है अतः प्रवेश के 7 दिनों के अंदर वेश की व्यवस्था हो जानी चाहिए।
2- अपूर्ण विद्यालय वेश में आने पर विद्यार्थी वापस किए जा सकते हैं इनकी पूरी जिम्मेदारी अभिभावक की होगी।
3- बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित होना सर्वथा अनुचित है। अवकाश या अनुपस्थिति के बाद अभिभावक के हस्ताक्षर वाला प्रार्थना पत्र लाना अनिवार्य है।
4- विद्यालय के सभी नियमों उप नियमों का पालन करना अनिवार्य है, अन्यथा छात्र का नाम विद्यालय से पृथक कर दिया जाएगा।
5- प्रत्येक छात्र की प्रत्येक परीक्षा से पूर्व विद्यालय में उपस्थिति न्यूनतम 90% होनी आवश्यक है। उसे कम उपस्थिति पर परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जा सकता है।
6- विद्यालय द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम में योग्यता अनुसार छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है।ऐसा ना होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है
7- विद्यालय आने में निर्धारित समय से विलंब अथवा प्रवेश द्वार बंद हो जाने के बाद प्रवेश नहीं होगा।
8- किसी आवश्यकतानुसार अभिभावक के विद्यालय आने पर संबंधित समस्या हेतु प्रधानाचार्य अथवा कार्यालय में संपर्क करेंगे सीधे आचार्य जी या छात्र से मिलने की सुविधा नहीं है।
9- छात्र द्वारा की गई किसी अवांछित गतिविधियों पर अनुशासन समिति की अनुशंसा अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
10- छात्रों को विद्यालय आने हेतु साइकिल या विद्यालय वाहन का ही प्रयोग करना चाहिए। मोटरसाइकिल, स्कूटर स्कूटर या अन्य ऐसे वाहन लाना मना है।
11- शुल्क समय से जमा ना होने पर छात्र का नाम उपस्थिति पंजी से पृथक कर दिया जाएगा।
12- छात्र द्वारा वांछित कार्य करने पर उसे प्रबोधन पत्र दिया जाएगा। वर्ष में तीन प्रबोधन पत्र होने पर छात्रों को निष्कासित किया जा सकता है।
13- छात्रों को अच्छे कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। वर्ष में तीन प्रशंसा पत्र पाने वाले छात्र को पुरस्कृत किया जाएगा।
14- अनुशासनहीनता/विद्यालय संपत्ति को क्षति पहुंचाना/दुर्व्यवहार आदि कारणों से किसी भैया को विद्यालय से निष्कासित करने का अधिकार विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास सुरक्षित है। निष्कासन की दशा में समस्त किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा।
15- विद्यालय-संपत्ति की क्षति की स्थिति में विद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित आर्थिक दंड देय होगा
16- स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी,गुरु पूर्णिमा, वर्ष प्रतिपदा आदि महत्वपूर्ण तिथियों पर सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है।
17- विद्यालय में कोई अवांछित पत्रिका, पुस्तक, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं (मोबाइल,ट्रांजिस्टर) इत्यादि लाना वर्जित है।